
इस पेंटिंग को बनाने के पीछे का उद्देश्य था कि इस वर्तमान समय में जिन कठिन परिस्थितियों से हम गुजर रहे है,,,उस वक़्त में हमें ये पुष्प उम्मीद की नई किरण दिखाते हैं,और कुछ देर के लिए ही सही इस चिंता भरे माहौल में हमारे होटों पे एक मुस्कान ला देते हैं,,,और जब हम घर पे ही बैठे हैं तो क्यों ना उन सब सपनों को पूरा किया जाए जो हमें वक़्त नहीं मिलने की वजह से पूरे नहीं हो पाते,,, and Flowers are the music of the ground from earth’s lips spoken without sound.