पंचायत अंसारियान का 21वां ऑल मुस्लिम इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम के चौथे चरण में 12 जोड़े हर्षोल्लास के साथ रिश्तों की डोर में बंधे
————————
आज दिनांक 6 फरवरी 2021 शुक्रवार को पी ए एस गार्डन कोटा में पंचायत अंसारियान समिति कोटा के तत्वावधान में 21 वां ऑल मुस्लिम इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम (सम्मेलन) की एक सप्ताह तक चलने वाली चरणबद्ध श्रृंखला के अन्तर्गत चौथे चरण में 12 जोड़ों का निकाह क़ाज़ी ए शहर कोटा अनवार अहमद साहब की सरपरस्ती में ख़ुत्बा ए निकाह के साथ सम्पन्न हुआ। चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल था ।

समिति के मीडिया प्रभारी व ख़ाज़िन रिज़वानुद्दीन अंसारी के अनुसार दिनांक 07 फरवरी 2021(इतवार) को आख़िरी चरण में 13 जोड़े रिश्तों के मधुर बंधन में एक दूसरे के हमसफ़र बनेंगे। समिति की ओर से इस समापन समारोह को यादगार बनाने की पूर्ण तैयारी कर ली है ।
यह पहला अवसर है जब किसी संस्था की ओर से इस तरह चरणबद्ध तरीके से और बिना किसी अप्रिय घटना के इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम का आयोजन किया गया है ।




समिति के अध्यक्ष लियाक़त हुसैन अंसारी व जनरल सेक्रेट्री अक़ील हुसैन अंसारी ने प्रशासन, समिति के मेम्बरान , पदाधिकारियों और अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है ।



