पंचायत अंसारियान के तीसरे चरण में 12 जोड़े रिश्तों की डोर में बंधे

Sufi Ki Kalam Se

@ कोटा न्यूज

पंचायत अंसारियान का 21वां ऑल मुस्लिम इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम के तीसरे चरण में 12 जोड़े रिश्तों की डोर में बंधे
————————————
आज दिनांक 5 फरवरी 2021 शुक्रवार को पी ए एस गार्डन कोटा में पंचायत अंसारियान समिति कोटा के तत्वावधान में 21 वां ऑल मुस्लिम इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम (सम्मेलन) की एक सप्ताह तक चलने वाली चरणबद्ध श्रृंखला के अन्तर्गत तृतीय चरण में 12 जोड़ों का निकाह क़ाज़ी ए शहर कोटा की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ।


समिति के प्रवक्ता व ख़ाज़िन रिज़वानुद्दीन अंसारी के अनुसार कोविड 19 के चलते सरकारी गाइड लाइन अनुसार सेनेटाइज़िग , मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग की पूर्णतया पालना कर दूल्हा दुल्हन दोनों पक्षों की ओर से सिर्फ 10 मेहमानों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई । प्रत्येक दूल्हा और दुल्हन का अलग अलग ग्रुप में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए निकाह पढ़ाया गया । अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी पंचायत अंसारियान समिति कोटा द्वारा इस शानदार पहल की खुलकर प्रशंसा की ।


प्रोग्राम में अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी व जनरल सेक्रेट्री अक़ील हुसैन अंसारी ने नव विवाहित जोड़ों को खुशहाल जिंदगी की मुबारकबाद दी ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़हूर अहमद , जमील अहमद , साबिर हुसैन अंसारी, ज़रग़ाम अहमद , सिराज अहमद अंसारी , वरिष्ठ सेक्रेट्री ज़ाकिर हुसैन, फैजुल हक़ , हाजी हफीज़ , सरपरस्त हाजी रज़ाक़ , हाजी सज्जाद, हनीफ ठेकेदार , मुज़क्किर ,अक़ील अहमद, मास्टर करीम,आबिद , नितिन सक्सेना, शुजाअत, इमरान, बबलू अशफाक़ , हाफ़िज़ आफाक़, मोहम्मद हुसैन आदि ने प्रोग्राम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया ।
प्रोग्राम में कोटा ज़िले के अतिरिक्त , बारां, बूंदी , झालावाड़, नागौर , अजमेर तथा मध्य प्रदेश से भी जोड़ों ने भाग लिया ।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “पंचायत अंसारियान के तीसरे चरण में 12 जोड़े रिश्तों की डोर में बंधे

  1. Pingback: more information

Comments are closed.

error: Content is protected !!