उर्दू के पद बढ़ने पर पप्पू खिलजी का हुआ स्वागत (जैसलमेर न्यूज)
उर्दू के 599 पद बढ़ने पर उर्दू बेरोजगार संघ के तत्वाधान में पप्पू खिलजी का पोकरण में सम्मान समारोह एंव साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया,
ज्ञात रहे की बहुचर्चित रीट शिक्षक भर्ती 2021 में उर्दू पदों को लेकर पहले भी बीकानेर निदेशालय के आगे धरना प्रदर्शन किया गया और लिखित समझौता हुआ और वहां से 10 दिन का समय देने के बाद भी पद नहीं बढ़ने पर राजधानी जयपुर में 21 जनवरी को उर्दू बेरोजगार संघ के बैनर तले बहुत बड़ा आंदोलन किया गया जिसमें राजस्थान भर से आये बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ वार्ता और लिखित समझौते के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया था और उसके बाद सरकार ने 24 जनवरी 2022 को तृतीय श्रेणी लेवल 2 पर 541 व सेकंड ग्रेड पर 58 पदों की वित्तीय स्वीकृति निदेशालय से जारी कर दी जिस पर उर्दू अभ्यर्थियों ने पप्पू खिलजी का गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोरदार स्वागत किया
उर्दू बेरोजगार संघ जैसलमेर की कार्यकारिणी का किया विस्तार अताउल्लाह को सर्वसम्मति से बनाया जिलाध्यक्ष
अताउल्लाह बस्तानवी को उर्दू बेरोजगार संघ जैसलमेर का जिला अध्यक्ष,शाबिर अहमद गोमट को उपाध्यक्ष, हुसैन खां को सचिव,शकूर कलर सोहनपुरा को महासचिव और इलियास मेहर को कोषाध्यक्ष सर्व सहमति से बनाया गया।


