प्रशासन गांव संग अभियान पहुंचा पाटोदी, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं हाथों-हाथ हुआ निस्तारण
पाटोदी: पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पाटोदी में आज प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत इस कैंप में नामांतरण, भूमि बटवारा, पेंशन आर्डर, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बिजली संबंधी समस्याएं एवं अन्य विभागों से संबंधित कार्यों का हाथों-हाथ निस्तारण हुआ। पाटोदी ग्राम पंचायत दो सौ पचास पट्टों का वितरण किया गया। इस अभियान में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान ममता देवी प्रजापत, जिला परिषद सदस्य रुकमा देवी लोहिया, पंचायत समिति सदस्य पुरखाराम प्रजापत, पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र भील, केसरपुरा पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व प्रधान रशीदा बानो, पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी मूसा खान खालत, पाटोदी उपसरपंच शौकीन शाह, वार्ड पंच हाजी भाई तेली,संतोष गुर्जर,हेमा राम परिहार,मदन लाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वही कैंप प्रभारी नरेश सोनी एसडीएम बालोतरा, प्रवीण रतनुतहसीलदार पचपदरा नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी एवं 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे पाटोदी ग्राम पंचायत द्वारा सभी प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर बहूमान किया गया। एवं पाटोदी ग्राम विकास अधिकारी वागा राम पटेल का सराहनीय सेवाओं के लिए तहसीलदार पचपदरा द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कैंप में उपस्थित लोगों को जिला प्रमुख ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही आज के इस कैंप का अधिकाधिक लाभ लेने की बात कही। इस मौके पर पूर्व प्रधान रशीदा बानो, पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन हरीश जीनगर ने किया। आए हुए सभी आगंतुकों का आभार पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र भील ने किया।
– गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर
12 thoughts on “प्रशासन गांव संग अभियान पहुंचा पाटोदी (पाटोदी, बाड़मेर न्यूज)”
Comments are closed.