धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की जयंती (सीसवाली न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
02 जून सीसवाली, नगर कांग्रेस कमेटी सीसवाली की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती गुरूवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष सैनी के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 बजे कस्बे के प्रताप चौक स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इससे पहले प्रतिमा के आगे महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे लगाए गए। इस अवसर पर मनीषा सैनी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत के वीर सपूतों की बात जाती है, तो उनमें महाराणा प्रताप का नाम जरूर आता है। देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाने जाने वाले महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में राजस्थान में हुआ था। महाराणा प्रताप ने अपनी मां से ही युद्ध कौशल सीखा था। देश के इतिहास में दर्ज हल्दीघाटी का युद्ध आज भी पढ़ा जाता है। राजा महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया ये युद्ध बहुत ही विनाशकारी था। इस मौके पर शोभाग बाई, कांति बाई, गिर्राज बाई, प्रेम बाई,द्वारका बाई ,छोटा बाई, तुलसी बाई, दिलबर बाई, कजोड़ बाई, सुमित्रा बाई, हेमलता बाई, गुड्डी बाई, गोबरी बाई, गुड्डी बाई, मीनाक्षी बाई, सबनम परवीन,रानू गुजर,विमला बाई, रामसिया बाई, मुकेश बाई, सुगना बाई, शुशेला बाई, धापू बाई, तस्वीर बाई,मूर्ति बाई ,महावीर सुमन ,कुलदीप हिंडोलिया,रामगोपाल सुमन ,पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश पवार,सत्यनारायण पंवार,मोहन लाल सुमन,कृष्ण मुरारी, रामकिशन सुमन,रमेश चंद,महिला-पुरुष मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!