मुख्य पशु चिकित्सक तोमर की विदाई (सीसवाली न्यूज़)
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को सीसवाली पशु चिकित्सालय में कार्यरत डॉ रामवीर सिंह तोमर की सेवानिवृति को एक समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर सभी पशुचिकित्सा कर्मियों द्वारा एक जुलूस का आयोजन किया गया ।उनके 17 वर्ष के लंबे कार्यकाल को सभी ने याद किया उनकी कार्यकुशलता और व्यवहार के लिए सभी ग्रामवासियो ने जगह जगह साफा बन्धन और फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके पश्चात श्रीमद्भागवत भटेडी गोशाला एवं भटेडी बालाजी धाम पर गोशाला समिति की तरफ से श्रीमान तोमर साहब को स्मृति चिन्ह और भटेडी धाम का छायाचित्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया ।


One thought on “मुख्य पशु चिकित्सक तोमर हुए सेवानिवृत्त (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.