18 वीं क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी के पाँचवें दिन पहला मुक़ाबला अंता स्पोर्ट्स और पठान क्लब सीसवलाई के मध्य खेला गया । अंता स्पोर्ट्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया । अंता स्पोर्ट्स की गेंदबाजी के सामने पठान क्लब की बल्लेबाज़ी काफ़ी सुस्त दिखाई दी जिन्होंने दस ओवर में मात्र 86 रन का आसान लक्ष्य दिया ।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंता स्पोर्ट्स ने मात्र छह ओवर में तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और पठान क्लब को सात विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया । इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच मनीष रहे जिन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिए और दो कैच भी पकड़े ।
