राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक (गेस्ट ब्लॉगर बशीर शाह साईं)

Sufi Ki Kalam Se

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक (गेस्ट ब्लॉगर बशीर शाह साईं)

पाटोदी :- (बशीर शाह साईं) अखिलभारतीय कांग्रेस ब्लॉक पाटोदी की विशेष बैठक रखकर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की जाने एवं उनका बंगला खाली करवाने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया ।बैठक में भारतीय जनता पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और जिस तरह राहुल गांधी को संसद से रोका जा रहा है उसका विरोध किया गया ।और इस मुद्दे पर कांग्रेस ने गांव से लेकर दिल्ली तक सड़क पर उतरने का ऐलान किया है ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह का माहौल भारत में बन रहा है वह लोकतंत्र के खिलाफ है और भारत की साख पर बट्टा लगाने वाला है इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया, जिला परिषद सदस्य रुकमा लक्ष्मण लोहिया, पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील, सूरजबेरा सरपंच राजेंद्र कुमार परिहार, सांगरानाड़ी सरपंच प्रतिनिधि घमंडारामजी, उपसरपंच शौकीन शाह, पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर, बहुजन एकता मंच अध्यक्ष वागा राम जी गर्ग, छगन गढ़वीर दलीचंद जीनगर, बशीर शाह , बंसी लाल प्रजापत, मदनलाल जीनगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करनालोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास। कांग्रेस कार्यकर्ता इसका हर स्तर पर करेगा विरोध:- संतोषी जीनगर
राहुल गांधी को इस तरह से नहीं चुप नही करा सकती भारतीय जनता पार्टी। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओछी मानसिकता दर्शाता है। आने वाले वक्त में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा:-हेमंत भाटिया


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक (गेस्ट ब्लॉगर बशीर शाह साईं)

  1. Pingback: relaxing
  2. Pingback: Toy car pallets
  3. Pingback: sciences4u
  4. Pingback: trustbet

Comments are closed.

error: Content is protected !!