“पाटोदी तहसील बने” अभियान आमजन का मुद्दा-शाह
पाटौदी न्यूज़: (बशीर शाह साईं)
“पाटोदी तहसील बने” अभियान आमजन का मुद्दा-शाह
पाटोदी:- सूफी की कलम से (बशीर शाह साईं)आगामी चुनाव में कई चुनावी मुद्दे हैं जो आम जन से जुड़े हुए हैं जिसमें महंगाई, फसल खराबा ,सड़के, पानी की समस्याएं आदि। लेकिन इन सब के साथ में पाटौदी में इस बार एक और मुद्दा जोर पकड़ रहा है वह मुद्दा पाटौदी को तहसील बनाने को लेकर भी रहेगा। कांग्रेस की राज्य सरकार ने अगर पाटौदी को तहसील घोषित नहीं किया तो यह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश चौधरी को नुकसान पहुंचा सकता है ।वहीं इसका सबसे बड़ा फायदा रालोपा को मिलता नजर आ रहा है अगर पाटोदी तहसील नहीं बनती है तो ऐसे में वोटो का गणित है वह रालोपा के प्रत्याशी उम्मीदा राम बेनीवाल को जाते दिख रहे हैं अभी तक के जो नजारा देखने को मिल रहे हैं उसके अनुसार और जातीय समीकरणों को देखते हुए हरीश चौधरी और उम्मेदा राम के बीच में कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बालाराम मूड भी भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर कमान संभाले हुए हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं में भी बाला राम मूड को लेकर खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है ।जिससे भारतीय जनता पार्टी को नए वोटर मिलना मुश्किल नजर आ रहा है वैसे यह स्थितियां अस्थाई है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे-वैसे इसके रुझान भी देखने को मिलेंगे और स्थितियां अभी भी बदल सकती है। क्षेत्र के लोग इस बार विकास के मुद्दे पर बात करता नजर रहे हैं और पाटौदी में हुए विकास कार्यों को बायतु के अन्य समितियां से तुलना करना भी नहीं भूलते। ऐसे में बाटाडू का उप तहसील बनना गिड़ा का तहसील बनना और पाटौदी जो सबसे पहले उप तहसील बनी थी लेकिन अभी तक उसका तहसील नहीं बनना लोगों को अखर रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस सरकार इस मुद्दे को तहसील बना कर अपने पक्ष में भुनाएगी या फिर इस मुद्दे को लेकर चुनाव में जाएगी।
लोग कहते है
भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिकोण एवं तहसील कार्यालय हेतु समस्त निर्धारित सरकारी मापदंड पाटोदी में परिपूर्ण है। पाटौदी क्षेत्र की जनता को तहसील संबंधित आवश्यक कार्यों के लिए पचपदरा जाना पड़ता है जो यहां से काफी दूर पड़ता है, इससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।पाटौदी क्षेत्र की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए माननीय विधायक साहब को जितना जल्दी हो सके पाटोदी क्षेत्र को तहसील की सौगात देनी चाहिए।
- सोमू मंगलिया एडवोकेट
वर्तमान सरकार के स्थानीय विधायक हरीश चौधरी इसके प्रयासरत है और जल्द ही पाटोदी तहसील बनेगी। और आमजन को इसका फायदा मिलेगा पाटोदी तहसील बनने में तकनीकी कारण थे जिसको सुलझा लिया गया है उम्मीद है इस सप्ताह में पाटौदी को तहसील का तोहफा मिलेगा। – अयूब खान भैया सरपंच खन्नोडा
पाटौदी को तहसील नहीं बनाना पाटोदी के साथ खुला भेदभाव स्थानीय विधायक द्वारा किया जाना प्रतीत होता है। भाजपा सरकार आने वाली है और पाटोदी तहसील जरूर बनेगी। – अली खालत
पाटोदी तहसील बने यह आमजन का मुद्दा है उम्मीद करते हैं कि जल्द ही तोहफा मिलेगा।- इकबाल शाह

Thanks, I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best I’ve discovered till now. However, what in regards to the bottom line? Are you certain in regards to the supply?
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.
Hey! I know this is kinda off topic but I was wondering if you knew where I could find a captcha
plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as
yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!
Attractive section of content. I just stumbled upon your web site and in accession capital to assert
that I get in fact enjoyed account your blog posts. Any
way I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.