बानो के जन्मदिवस पर 86 यूनिट रक्त दान कियापाटोदी (बाड़मेर न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

बानो के जन्मदिवस पर86 यूनिट रक्त दान किया
पाटोदी (बाड़मेर न्यूज़) :
– आज पाटोदी में ह्यूमैनिटी रक्त एवम सेवा सोसायटी बाड़मेर और सर्व समाज पाटोदी की और से पूर्व प्रधान रशीदा बानो के 43 वें जन्म दिवस पर पाटोदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पाटोदी और आसपास के 109 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया ब्लड बैंक में रक्त पर्याप्त मात्रा में होने के कारण 86 यूनिट रक्त लिया गया ।बाकी का रजिस्ट्रेशन किया गया जो आपातकाल में जरूरत होने पर लिया जाएगा इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान और पीसीसी मेंबर रशीदा बानो, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया, जिला परिषद सदस्या रूक्मा लक्ष्मण लोहिया, राम निवास ग्वाला,पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार, सरपंच अयूब खान खनोड़ा भाखरसर सरपंच हनीफ खान, रिसौली सरपंच भवरू खान, गंगापुरा सरपंच यासीन कासमी, खारड़ी सरपंच गंगाराम, निजाम टावरी, संतोषी जीनगर, भूटा खान बाड़मेर, थानाराम साजियाली एडवोकेट मीर मोहम्मद, बाबू खान , मोहम्मद पन्नू, अयूब केसरपुरा, बंसीलाल चांदोरा, शहनाज शम्मा, बाबू खान भैया तूफानी ग्रुप, डॉक्टर पीर खान, नसीर खान खारडी दिनेखान मंगलिया,आरब खान सोढ़ा, भीखू शाह, हारून शाह,यासीन राजड, मदन जीनगर ,कासम पन्नू,सद्दाम हुसैन सहित कई लोग और रक्तदाता मौजूद रहे इस मौके पर सोसाइटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पौधारोपण भी किया गया पाटोदी क्षेत्र में पहली बार रक्तदान शिविर में अल्पसंख्यक से मुमताज बशीर शाह, तथा रशीदा बानो ने रक्तदान कर अल्पसंख्यक समाज के लिए व विशेष कर महिला शक्ति के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। इस रक्तदान शिविर में सभी कार्यकर्ताओं और रक्त दाताओं का आभार प्रकट रशीदा बानो ने किया।


Sufi Ki Kalam Se

3 thoughts on “बानो के जन्मदिवस पर 86 यूनिट रक्त दान कियापाटोदी (बाड़मेर न्यूज़)

  1. Pingback: Betkick

Comments are closed.

error: Content is protected !!