गिगचा व हिम्मतगढ़ टापरा में पेयजल से परेशान
नयागांव(लामा परना) में पेसो से खरीदकर पीना पड़ रहा है पानी
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां 22 अप्रैल। किशनगज ब्लॉक के गिगचा कालोनी गिगचा रोड पर लगभग 18 से 20 परिवार सहरिया समुदाय के निवास करते हैं। इस कालोनी में लगी ट्यूबवेल की मोटर पिछले डेढ़ साल से खराब है। कई बार अवगत कराया गया। पर हमारी कोई नही सुनता है। संगठन की महिला केदार बाई, इंद्री बाई, गीताबाई, मुकेश, ममता बाई आदि ने बताया कि वर्तमान में गिगचा तालाब व हनुमान मंदिर से पीने का पानी ला रहे हैं।
इसी तरह ग्राम हिम्मतगढ टापरा ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के गांव में 70 से 80 परिवार निवास करते हैं। युवा मंच सदस्य ओमप्रकाश, राजेश, आशा, मीना, विशाल, इत्यादि ने बताया कि रामप्रसाद,के पास लगी मोटर बॉरवेल खराब हो गई है। वर्तमान में संगठन के लोगो ने बताया कि अभी कमलेश सहरिया के पास लगी बोरवेल से पीने का पानी ला रहे हैं। संगठन ने ग्राम पंचायत नाहरगढ़ को अवगत करवा कर पीने के इंतजाम की बात की गई।
इसी तरह किशनगंज ब्लॉक की पंचायत बजरंग गढ़ के गांव नयागांव लामापारणा में करीब 28 परिवार पेयजल से परेशान है। जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं गुड्डी बाई , लीला बाई, भूली बाई, बदरी बाई, सावनी बाई, द्वारिका बाई, बिंदिया बाई, ने बताया की हमे पानी की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारे गांव में एक हैंड पंप है जो उसमे पानी भी लाल निकलता है। और खराब भी पड़ा है। गांव में एक निजी ट्यूबवेल है। जो 500 रुपए महीने में पानी देता है। यह ट्यूबवेल करीब एक किलोमीटर दूर है। सहरिया जनजाति के लोगो को पीने का पानी पेसो से खरीदना पड़ रहा है। जिसके चलते पूरे परिवारों ने मिलकर ग्राम सभा में जाकर प्रस्ताव भी दिया है। सरपंच सचिव को भी अवगत कराया है। सरपंच ने बताया की आप लोगो ने जिसको वोट दिया है उसी से मोटर लगवा लो और बोलता है जिससे भी शिकायत करनी हो उससे कर दो हमारी कोई भी सुनवाई नहीं होती हैं। जाग्रत महिला संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर भार्गव व फेलो सुरेश सहरिया ने विकास अधिकारी किशनगज से इन गांवव मे पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है।
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के निर्देश पर
जिला परिषद में पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रांरभ की हेल्पलाईन
फिरोज़ खान
बारां, 22 अप्रेल। जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा जिला प्रमुख निर्वाचित होने के उपरान्त लिए गए संकल्प के अनुसार जिले की ग्राम पंचायतों में जिला प्रमुख आपके द्वार जन सुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा आमजन की स्थानीय स्तर की समस्याओं का जन सुनवाई शिविरों में ही समाधान करवाया जा रहा है।
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि उनके द्वारा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर आमजन द्वारा अनेकों प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया जा रहा है। जिला प्रमुख द्वारा जन सुनवाई के दौरान प्रायः यह देखा जा रहा है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है। कई स्थानों पर हैण्डपम्प खराब है, कहीं वाटर लेवल कम हो गया है, कहीं पर मोटर खराब है आदि।
जिला प्रमुख द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के दौर से जिलेवासी गुजर रहे है तथा जल ही जीवन है। इसको मध्यनजर रखते हुए जिले में आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उनके द्वारा निर्देश प्रदान किए जाने पर जिला परिषद बारां में हेल्पलाईन सेन्टर स्थापित किया गया है। इस हेल्पलाईन का दूरभाष नम्बर 07453-237180 है जिस पर आमजन पेयजल संबंधी समस्याओं को दर्ज करवा सकेंगे। हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवाया जाकर आमजन को पेयजल संबंधी परेशानी से राहत प्रदान किए जाने का कार्य किया जाएगा।
11 thoughts on “गिगचा व हिम्मतगढ़ टापरा में पेयजल से परेशान”
Comments are closed.