पीपल्दा स्पोर्ट्स ने जीता सेमीफाइनल ,खातौली से होगा फाइनल मुक़ाबला (पीपल्दा न्यूज़)
पीपल्दा – कस्बे में चल रहे पीपल्दा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइन मैच खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि सरपंच मानवेंद्र सिंह हाडा रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता मुकेश कुदालिया ने की। विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ नंदवाना, एहसान पठान मनीष आर्य राकेश गोचर ,ललित बैरवा, रहुफ अब्बासी ,रवि पारेता रहे। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइल मुकाबला पीपल्दा लेजेंट वर्सेस पीपल्दा एस्पोट के बीच खेला गया। पीपल्दा सपोर्ट ने 12 ऑवर में 134 रन बनाए। जवाब में पीपल्दा लेजेंड टीम 96 रन बना सखी। पीपल्दा स्पोट ने मैच जीत लिया। फाइलन में प्रवेश कर लिया
मैचों में मैन ऑफ द मैच । गुलशन विकट मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।आयोजन रणजीत आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच पीपल्दा सपोर्ट वर्सेस खातोली के बीच खेला जाएगा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। चेयरमैन हेमन्त सिंह पंवार ने बताया कि फाइलन मैच चीयर गर्ल्स आयगी । अध्यक्ष राकेश कुशवाह, सद्दाम रंगरेज, महेंद्र राठी ,विशाल गुर्जर, विनोद शर्मा ,प्रवीण शर्मा ,आदि प्रतियोगिता कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
8 thoughts on “पीपल्दा स्पोर्ट्स ने जीता सेमीफाइनल ,खातौली से होगा फाइनल मुक़ाबला (पीपल्दा न्यूज़)”
Comments are closed.