पीएम श्री स्कूल इटावा के विद्यार्थियों ने किया कोटा का शैक्षिक भ्रमण (इटावा न्यूज़)
पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटावा में ग्रीन स्कूल की हरित गतिविधियों के तहत एवम् राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। भ्रमण प्रभारी श्री तुलसीराम मीणा ने बताया की विद्यालय के 425 छात्रों एवम् अध्यापको के दल द्वारा कोटा के ऑक्सीजोन पार्क में भ्रमण किया एवम् पेड़ पौधों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी प्राप्त की।ऐतिहासिक महत्व के स्थान करनी माता मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया।इसके बाद छात्र छात्राओं ने वन्य जीवों की जानकारी हेतु अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क का भी भ्रमण किया।दल को उपप्रधानाचार्य पीरूलाल बैरवा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।प्रधानाचार्य रामनारायण मीणा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय पीएम श्री योजना में चयनित है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षिक नवाचारों पर जोर दिया जा रहा है जिससे विद्यार्थि प्रकृति के साहचर्य में 21वीं सदी के कौशलों का ज्ञान प्राप्त कर सकें।भ्रमण दल के साथ राजेंद्र मीणा, विष्णुशंकर मीणा,गंगाधर मीणा,हकीम दीवान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।