श्रीमान CMHO साहब
बारां राजस्थान
कोरोना वैश्विक महामारी ने रौद्र रूपधारण किया हुआ है। महामारी शहरों से अब गाँवों की ओर रुख कर रही है । महोदय आपको ज्ञात है की केंद्र सरकार ने 18 से अधिक आयु के लोगो को कोविड टीकाकरण 1 मई से शुरू करने का ऐलान किया था , लेकिन हमारे जिले में अभी तक सभी क्षेत्रों में टीकाकरण प्रारंभ नहीं किया गया है । इसका उदाहरण सीसवाली क्षेत्र भी है , जिस प्रकार सीसवाली क्षेत्र में कोरोना के मरीजों एंव मरने वालो की सूची में युवा भी आरहे है यह चिंता का विषय है । इसलिए सीसवाली में टीकाकरण अविलंब प्रारंभ करना आवश्यक हो गया है , अतः आपसे निवेदन है कि सीसवाली CHC सहित जिले में बचे हुए क्षेत्रों में जल्द ही 18 + वर्ष के युवाओं का भी टीकाकरण प्रारंभ करवाने की कृपा करे । साथ ही सीसवाली अस्पताल में ऑक्सीजन एंव कोविड सेंटर स्थापित किया जाये ताकि कस्बे के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के कोविड मरीजो का समय पर उचित उपचार हो सके । समय पर उपचार के अभाव में हो रही अकाल मौतों को रोकने में प्रशाशन अपनी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने का श्रम करे ।
धन्यवाद। भवदीय
राहुल कोडप (भाजयुमो सीसवाली मण्डल)
6 thoughts on “भाजयुमो के सीसवाली मण्डल कैम्प प्रभारी राहुल कोडप ने वैक्सीनेशन को लेकर, बारां सीएमएचओ को पत्र लिखा”
Comments are closed.