भाजयुमो के सीसवाली मण्डल कैम्प प्रभारी राहुल कोडप ने वैक्सीनेशन को लेकर, बारां सीएमएचओ को पत्र लिखा

Sufi Ki Kalam Se

श्रीमान CMHO साहब
बारां राजस्थान

कोरोना वैश्विक महामारी ने रौद्र रूपधारण किया हुआ है। महामारी शहरों से अब गाँवों की ओर रुख कर रही है । महोदय आपको ज्ञात है की केंद्र सरकार ने 18 से अधिक आयु के लोगो को कोविड टीकाकरण 1 मई से शुरू करने का ऐलान किया था , लेकिन हमारे जिले में अभी तक सभी क्षेत्रों में टीकाकरण प्रारंभ नहीं किया गया है । इसका उदाहरण सीसवाली क्षेत्र भी है , जिस प्रकार सीसवाली क्षेत्र में कोरोना के मरीजों एंव मरने वालो की सूची में युवा भी आरहे है यह चिंता का विषय है । इसलिए सीसवाली में टीकाकरण अविलंब प्रारंभ करना आवश्यक हो गया है , अतः आपसे निवेदन है कि सीसवाली CHC सहित जिले में बचे हुए क्षेत्रों में जल्द ही 18 + वर्ष के युवाओं का भी टीकाकरण प्रारंभ करवाने की कृपा करे । साथ ही सीसवाली अस्पताल में ऑक्सीजन एंव कोविड सेंटर स्थापित किया जाये ताकि कस्बे के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के कोविड मरीजो का समय पर उचित उपचार हो सके । समय पर उपचार के अभाव में हो रही अकाल मौतों को रोकने में प्रशाशन अपनी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने का श्रम करे ।
धन्यवाद। भवदीय

राहुल कोडप (भाजयुमो सीसवाली मण्डल)


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!