आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के द्वितीय फेज के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय युवा शक्ति कांग्रेस के रामगंजमंडी विधानसभा अध्यक्ष श्री टीकम चंद वर्मा जी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराबास में पहुंचकर कार्यक्रम का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया । इस मौके पर वर्मा जी ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जो कि राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व उनका उत्साहवर्धन करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इस अवसर पर श्री अर्जुन गुंजल सरपंच बोराबास व विद्यालय स्टाफ तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

