जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्तओं ने रीट की परीक्षा को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से की मुलाकात (बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्तओं ने रीट की परीक्षा को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से की मुलाकात



मुस्लिम छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शाहिद इकबाल भाटी व जिला संयोजक दिलशाद खान ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला महासचिव जाकिर मंसूरी व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहिद कुंडी के नेतृव में अप्रैल माह में रमज़ान में होने वाली रीट की परीक्षा के संदर्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम लेटर दिया गया, जिसमे रमज़ान में होने वाली परिक्षार्थी कि समस्या से जिला कलक्टर के माध्यम से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुज़ारिश कि है कि परिक्षार्थीयो की सेंटर जिला मुख्यालय पर या संभाग स्तर पर ही रखे जाए ताकि रमज़ान माह में मुस्लिम परीक्षार्थियों को रमज़ान माह में परेशान नहीं होना पड़े, इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव रईस फैजी, पार्षद शरीफ रंगरेज, जाकिर खान, परवेज़ खान,संभाग अध्यक्ष जाकिर खिलजी, मोइन कुरैशी सलिश अहमद, कलाम खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्तओं ने रीट की परीक्षा को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से की मुलाकात (बारां न्यूज)

  1. Pingback: music for work
  2. Pingback: fortnite hacks

Comments are closed.

error: Content is protected !!