अंता : सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने ईओ को दिया ज्ञापन
—————————————————————-
प्रत्येक वार्ड में 3 सफाई कर्मचारियों के हिसाब से कुल 105 सफाई कर्मचारी की भर्ती की रखी मांग
—————————————————————–
गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान
अंता 10 फरवरी – नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करने की माग को लेकर आपात कालीन बैठक बुलाने के लिए भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल झिंगोनिया को ज्ञापन सौंपा । भाजपा नगर अध्यक्ष एवं नगरपालिका में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर खण्डेलवाल ने बताया कि अंता नगरपालिका में लंबे समय से सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते नगर की साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है । कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है । जिससे नगर की सुंदरता व स्वरूप पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है । ज्ञापन में बताया गया कि प्रत्येक वार्ड में 3 सफाई कर्मचारियों के हिसाब से कुल 105 सफाई कर्मचारियों की संविदा पर अस्थाई भर्ती की जाए, उक्त कार्यों की स्वीकृति के लिए नव निर्वाचित बोर्ड की प्रथम आपातकालीन बैठक बुलाई जाय । साथ ही भाजपा पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के अंदर उक्त कार्यवाही नहीं हुई तो निर्वाचित भाजपा पार्षदों सहित भाजपा कार्यकर्ता अन्य कार्यवाही करने पर मजबूर होंगे । ज्ञापन देते समय भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल सहित अन्य भाजपा पार्षद एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।
