हरिपुरा व सूखा सेमली गांव में मनरेगा कार्य बंद होने से सहरिया श्रमिक बेरोजगार
फ़िरोज़ खान
बारां।शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंजरोडा के गांव हरिपुरा गांव में कोविड काल के बाद से ही मनरेगा कार्य बंद है।श्रमिको ने बताया कई बार आवेदन किये गए पर काम नही मिला।हरिपुरा की संगठन की महिलाओं ने बताया कि हमने पंचायत से लेकर पंचायत समिति शाहाबाद तक मांग कर चुके है।उसके बाद भी मनरेगा कार्य शुरू नही किया गया।संगठन की चन्द्रकला बाई, चिंजो बाई, जानकी बाई, प्रेम बाई, विमला बाई, जमुना बाई, पिंकी बाई ने बताया कि ग्राम पंचायत के अधिकारी यह बोलते है कि आपके गांव के लिए कार्य स्वीकृत नही है।हरिपुरा गांव की संगठन की महिलाओ ने परानिया गांव में विधायक निर्मला सहरिया के आवास पर पहुंचकर 7 मई को ज्ञापन देकर मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग रखी।इस तरह गणेशपुरा पंचायत के गांव सूखा सेमली में पिछले वर्ष से काम बंद है।पूरे एक वर्ष में एक ही मस्टररोल चली थी।वर्तमान सहरिया श्रमिक बेरोजगार बैठे है।संगठन की हसीना बाई, कारी बाई, बसंती बाई, लक्ष्मीबाई, गायत्री बाई, जानकी बाई, सीमा बाई ने बताया कि हमने प्रशासन आपके द्वार व राहत केम्प गणेशपुरा में भी हमने मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग रखी थी।उसके बाद भी मनरेगा कार्य शुरू नही हुआ।जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर सहरिया श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार देने की मांग रखी।