एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष का इंतकाल
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
सीसवाली।एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष अलाउद्दीन खिलजी उर्फ फजलू भाई(ठेकेदार) का मंगलवार को अल सुबह इंतकाल हो गया। उनके पीछे 4 लड़के व 4 लड़कियों को छोड़ गए। बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। और कई पदों पर आसीन रहे। मुस्लिम समाज के प्रति काफी जिम्मेदार थे। अंसारी समाज के सदर थे। और अहले जमात ईदगाह कमेठी के जिम्मेदार सदस्य थे। और एक जांबाज व्यक्ति थे। पंच वक्ता नमाजी थे। और सामाजिक कार्यो व इस्लामिक कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहते थे। उनका मूल काम निर्माण कार्यो के ठेकेदार थे। उनका नमाजे अस्र के बाद कब्रिस्तान में दफनाया गया। उनके जनाजे में हजारों की तादाद में लोग थे। सरपंच एम इदरीस खान,एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान, गुरजंट सिंह, जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज, सदर अब्दुल गफूर अंसारी,हाजी रमजानी अंसारी,मौलाना अख्तर हुसैन बारां,सेकेट्री इनायत हुसैन,अनवर शाह,रईस मेवाती,आरिफ नसीब,गयासुद्दीन अंसारी,रफीक भाटी सहित एसडीपीआई के सदस्य शामिल हुए।
9 thoughts on “एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष का इंतकाल
(फिरोज खान)”
Comments are closed.