केजीएन सुल्तानपुर और मॉडल स्कूल सीसवाली के मैच से होगा प्रतियोगिता का आगाज

Sufi Ki Kalam Se

केजीएन सुल्तानपुर और मॉडल स्कूल सीसवाली के मैच से होगा प्रतियोगिता का आगाज

रविवार की शाम को 17 वीं चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के एलान के साथ ही समस्त खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रतियोगिता के मैच रेफरी अब्दुल सलाम अध्यापक ने 22 से 26 दिसम्बर तक होने वाले पहले राउन्ड के मैचों की घोषणा की। उद्घाटन मैच सीसवाली के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और केजीएन क्लब सुल्तानपुर के बीच खेला जाएगा।

इसी के साथ ही प्रतियोगिता की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमे पुनः सर्वसम्मति से श्री राधेश्याम नागर को प्रतियोगिता आयोजन हेतु अध्यक्ष चुना गया तथा बाकी कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में स्थानीय सीसवाली की सभी टीम कप्तान, श्री अब्दुल सलाम जनरल रेफरी,यूनुस जी Pet,यूसुफ खान Pet,मेहबूब खान,मेहन्द्र प्रताप,कालू पठान,दिनेश मीना ,प्रदीप मीनाPet, अशोक शर्मा Pet, रफ़ीक़ भाटी,नजिद हुसैन,सलीम शाह,महेंद्र मीना,राकेश गुर्जर,विशाल यादव,राहुल गोया,आरिफ खान,मोनू सुमन,सत्येन्द्र मीना ,पवन शर्मा ,निरंजन मीना,इम्तियाज हुसैन,गोलू राठौर,मोनू बना कैंपर,धर्मराज मीना,तथा सभी ग्राम के खेल प्रेमी शामिल हुए । बैठक में सभी भामाशाहो जिन्होंने हमेशा स्वेच्छा से प्रतियोगिता सफल बनाने हेतु सहयोग दिया है इनसे इस वर्ष भी आगे आकर सहयोग की अपील की ।सभी ने प्रतियोगिता सफल बनाने हेतु शपथ ली । साथ ही प्रतियोगिता नियंम संबंधित निर्णय भी हुए जो समय अनुसार सभी को अवगत करवाये जाएंगे ।

17 वी चैम्पियन क्रिकेट प्रतियोगिता के 1st राउण्ड के 14 मैच 22/12 से 26/12 तक का समय टाई मे अंकित है
1. 1st मैच 9 .00 बजे
2. 2nd मैच 11.30 बजे
3. 3rd मैच 2.00 बजे


Sufi Ki Kalam Se

15 thoughts on “केजीएन सुल्तानपुर और मॉडल स्कूल सीसवाली के मैच से होगा प्रतियोगिता का आगाज

  1. Pingback: visit this website
  2. Pingback: lsm99
  3. Pingback: jazz
  4. Pingback: snow jazz
  5. Pingback: the-sbo
  6. Pingback: Phim hai huoc

Comments are closed.

error: Content is protected !!