मेज़बान सीसवाली और शाहपुरा के मैच से कल होगा 18 वीं क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज़ (सीसवाली न्यूज़ )
18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 का लंबे इंतजार के बाद दिनांक 24-12-2022 को विधिवत उद्घाटन समारोह प्रातः 10:30 बजे ऐतिहासिक महसतियो के मैदान में आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला हीरो रॉयल क्लब सीसवाली और एस एस क्लब शाहपुरा के मध्य 11:30 बजे और दूसरा मुकाबला पठान क्लब सीसवाली और अंसारी क्लब सीसवाली के मध्य 1:30 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता में सभी अंतरार्ष्ट्रीय नियमो के साथ कुछ विशेष नियम लागू होंगे जैसे 7 स्थानीय एक ही पंचायत के खिलाड़ियों के साथ 4 बाहरी खिलाड़ी खेल सकेंगे । सभी मैच 10 ओवर के होंगे फाइनल और सेमीफाइनल को छोड़कर। सभी मैच टेनिस आइकॉन बॉल से होंगे। सभी टीमों को अवगत करवा दिया है सभी टीम समय का विशेष ध्यान रखें अन्यथा ओवर कटौती,रन कटौती और विपक्षी टीम को बाय देने का अधिकार पूर्ण रूप से कमेटी के पास सुरक्षित है। प्रत्येक टीम अपनी विशेष पोशाक में ही खेल सकेंगी।अनुशाशन का पूर्ण ध्यान रखना होगा अन्यथा अनुशाशनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

I came to this site with the introduction of a friend around me and I was very impressed when I found your writing. I’ll come back often after bookmarking! baccarat online