गहलोत सरकार के खिलाफ उपतहसील कार्यालय सीसवाली में किया भाजपा ने प्रदर्शन

Sufi Ki Kalam Se

राजस्थान गहलोत सरकार के खिलाफ उपतहसील कार्यालय सीसवाली में किया भाजपा ने प्रदर्शन

भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर बोहरा की अगुवाई में आज उप तहसील कार्यालय सीसवाली पर भाजपा पदाधिकारीयो के साथ राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
भाजपा मीडिया प्रभारी लेखराज नागर ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर एवं दो चेयरमैन तथा एक पार्षद को बिना कारण गहलोत सरकार ने निलंबित कर दिया यह पूर्ण रूप से अवैधानिक वह लोकतंत्र की हत्या है इसके विरोध में आज भाजपा मंडल सीसवाली के पदाधिकारीयो ने विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकर्ताओं में जिला मंत्री मोरध्वज मीणा पुर्व संगठन महामंत्री रामशंकर वैष्णव पुर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश सोनी मण्डल महामंत्री दिनेश दाधीच, लक्ष्मीचंद सुमन, पुष्पदयाल मीणा, मण्डल उपाध्यक्ष कलाम भाई,पुर्व नगर अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह हाड़ा, किशन बिहारी यादव, युवा मोर्चा मण्डल प्रभारी राहुल कोड़प,आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

13 thoughts on “गहलोत सरकार के खिलाफ उपतहसील कार्यालय सीसवाली में किया भाजपा ने प्रदर्शन

  1. Pingback: deep sleep
  2. Pingback: jazz instrumental
  3. Pingback: fifa55cash
  4. Pingback: steenslagfolie
  5. Pingback: ibc-ibcthai
  6. Pingback: cam models
  7. Pingback: Sevink Molen

Comments are closed.

error: Content is protected !!