सीसवाली में पिछले 14 दिनों में कोरोना के 37 पॉजिटिव (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

सीसवाली में कोरोना विस्फोट 37 पॉजिटिव
फ़िरोज़ खान


सीसवाली 24 अप्रेल। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक कस्बे में 37 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है। कस्बे में कोरोना विस्फोट हुआ। यही नही सोनवा, पापडली, शाहपुरा, रायथल, तिसाया में भी पॉजिटिव आये है। इनमे सबसे ज्यादा संख्या सीसवाली की है। एक साथ लगभग 37 पॉजिटिव सामने आने से लोगो मे भय व्याप्त हो गया है। कई पॉजिटिव लोग खुलेआम घूमकर अन्य लोगो को भी खतरे में डाल रहे है। जबकि चिकित्सा विभाग ने इनको 14 दिन के लिए दूरी बनाते हुए घर मे रहने की सलाह दी है। और इनका नियमित उपचार किया जा रहा है। इस सम्बंध में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एसपी गर्ग ने बताया कि कोविड एक्टिव केसों के बारे में सूचना मिली थी कि वे लोग होम आइसोलेशन की पालना नही कर रहे है। इस सम्बंध में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से बात हो गयी है उन्होंने पॉजिटिव केसों की लिस्ट थानाधिकारी किरदार अहमद को भेजकर पॉजिटिव केसों को पाबंद करवाने की कार्यवाही के लिए बोला है। वही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रामबुधेश मीणा ने बताया कि एक्टिव केसों की बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है। इनको होम आइसोलेशन की सलाह दी गयी है। वही आसपास की सेम्पलिंग ली जा रही है। शनिवार को भी 38 लोगो की सेम्पलिंग ली गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक यहाँ से एक भी केस को रेफर नही किया गया है। इनका बराबर उपचार चल रहा है।


Sufi Ki Kalam Se

14 thoughts on “सीसवाली में पिछले 14 दिनों में कोरोना के 37 पॉजिटिव (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

  1. Pingback: my review here
  2. Pingback: ไก่ตัน
  3. Pingback: 10 tokens
  4. Pingback: Nonameauto
  5. Pingback: lazywin888

Comments are closed.

error: Content is protected !!