ईद-उल-फित्र 14 को (सीसवाली न्यूज)
सीसवाली कस्बे एंव सम्पूर्ण कोटा संभाग में कहीं भी चांद नजर नहीं आया, और ना ही कोई शहादत पेश हुई इसलिए अब 30 रोज़े पूरे किए जाएंगे और ईद-उल-फित्र अब 14 मई बरोज़ जुमा को मनाई जाएगी। शहर काजी इस्हाक़ मोहम्मद और अहले जमात ईदगाह कमेटी सीसवाली ने ये निर्णय लिया है कि कस्बे की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी साहब 5 आदमियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह 8 बजे नमाज़ अदा करवाएंगे और इसके बाद तमाम लोग अपने अपने घरों में 4 रकअत चाश्त की नमाज़ अदा कर अपने मुल्क की ख़ुशहाली और इस आलमी वबा कोरोना के खात्मे की दुआ करेंगे। और अभी से अपील की जाती है कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर सरकार और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।