सीसवाली की खाड़ी नदी की पुलिया डूबी आवागमन बन्द
फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।कस्बे की खाड़ी नदी की नयी पुलिया डूबने से आवागमन बन्द हो गया।इन दिनों खाड़ी नदी की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है।इस कारण बाईपास के लिए अस्थाई पुलिया का निर्माण तो कर दिया मगर पुलिया छोटी होने के कारण कल से बारिश हो होने के कारण नदी में पानी की आवक होने से पुलिया डूब गयी।इससे आवागमन बाधित हो गया।लोग परेशान हो रहे है।दोनों तरफ रास्ता जाम हो रहा है।कालूपुरा गांव के लोगो का संपर्क कट गया है।पुलिया निर्माण कार्य अभी अधूरा होने से बारिश में लोगो को आने जाने में दिक्कत आएगी।बारिश के 4 माह लोगो को इस मार्ग पर आने जाने में दिक्कत रहेगी।और आवागमन भी अधिकांश समय बन्द ही रहेगा।साथ ही खाड़ी नदी के उस पर कालूपुरा बस्ती बसी हुई है।इस कारण बीच मे खाड़ी नदी होने के कारण संपर्क कटा हुआ रहेगा।इससे लोगो का कस्बे में में आना जाना बंद रहेगा।बाई पास पुलिया बिल्कुल नीची होने के कारण हल्की बारिश में ही डूब जाया करेगी।पुलिया निर्माण में अभी और समय लगेगा तब तक लोगो को परेशानी ही उठानी पड़ेगी।नई पुलिया निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण आमजन परेसान रहेगा।अभी तो पुलिया के पिल्लर का काम चल रहा है कुछ पिल्लर तो बन भी गए है।
Lofi HipHop 2023