भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चों सीसवाली मण्डल की कार्यकारणी का गठन भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा व अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर मस्जिद मलिक कमांडो व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मकसूद अली व भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर बोहरा की सर्वसहमति से कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमे मण्डल अध्यक्ष अन्नू अंसारी टेलर, महामंत्री उमर भाई टेलर, हाजी मुबारक बालदडा, उपाध्यक्ष इकबाल गहलोत, जावेद अली बालदडा, कालू कुरेशी रफीक, इनायत अली छावनी, मंत्री हाजी नूर भाई बेहलीम, रिजवान गोरी बालदडा, मुश्ताक भाई, यूसुफ भाई देशवाली, कोषाध्यक्ष रहमत अली सुमरा, प्रवक्ता गालिब भाई, कार्यालय मंत्री जाकिर गहलोत, सदस्य कालु भाई , लियाकत गहलोत बाबा, जाकिर देशवाली, नाजिद भाई, निसार भाई आदि को सदस्य नियुक्त किया गया।
7 thoughts on “बीजेपी की अल्पसंख्यक इकाई गठित (सीसवाली न्यूज़ )”
Comments are closed.