सीसवाली सड़क मार्ग निर्माण में देरी से दुकानदार परेशान
दुकानदारी ठफ होने से रोजगार को तरसे
फ़िरोज़ खान
सीसवाली।सीसवाली कस्बे में मांगरोल रोड़ पर इन दोनों सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण एक साइड के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ठेकेदार द्वारा एक साइड को खोद कर पटक दिया है।जिस कारण दुकानदारों के पास कोई भी ग्राहक नही आता है।इस मार्ग पर मोटर मार्केट होने से इनके पास वाहन अपना कार्य करवाने के लिए नही आ रहे है।क्योंकि सड़क मार्ग को पूरी तरह खोद दिया है।इस मार्ग पर ज्यादातर मिस्त्री,मोटर पाटर्स, किराना आदि की दुकानें है।जो लंबे समय से हाथ पे हाथ धरे बैठे है।इनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।दुकानदारों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।दुकानदार सुबह सुबह दुकान खोलने आते है मगर उनकी साइड की खुदाई होने के कारण कोई भी वाहन दुकानों की तरफ नही जाने से यह हाथ पे हाथ धरे बैठे रहते है।सड़क की खुदाई करवाकर ठेकेदार द्वारा अभी तक इसको छोड़ रखा है।उन्होंने बताया कि हमारी तरफ का निर्माण कार्य बिल्कुल धीमा चलने से हम सब लोग मायूस बैठे है।
31 thoughts on “सीसवाली सड़क मार्ग निर्माण में देरी से दुकानदार परेशान”
Comments are closed.