शाह अल्वी एसोसिएशन एंव मदारुल आलमीन की मीटिंग 11 को (कोटा न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

शाह अल्वी एंव मदारुल आलमीन की मीटिंग 11 को (कोटा न्यूज)

शाह अल्वी एसोसियेशन की कोटा टीम ओर माफ़िदारान मदारुल आलमीन संस्था की तरफ से 11 अप्रैल, रविवार को एक अहम मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग सुबह 11 बजे लोड़ी वाले बाबा बोरखेड़ा ग्रामीण पुलिस लाईन, में रखी गई है।
शाह अल्वी एसोसिएशन के प्रदेश एडवाइजरी मेंबर एडवोकेट शाकिर खान ने बताया कि मीटिंग में शाह अल्वी एसोसिएशन राजस्थान के ओहदेदारान दोसा, बून्दी, बारां, झालावाड़ से तशरीफ़ ला रहे हैं । प्रोग्राम 11 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेगा, जिसमे शाह समाज के गम्भीर मुद्दों पर विमर्श होगा । इसके पश्चात सभी पदाधिकारी सुल्तानपुर कस्बे में आयोजित होने वाले शाह समाज के अन्य प्रोग्राम में पहूंचेगे।
एडवोकेट खान ने सभी पदाधिकारियों से समय पर पहुँचने और पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाने का आह्वान किया है ।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!