शमशेर भालू ने सरकार का आभार व्यक्त किया

Sufi Ki Kalam Se

सूफ़ी की कलम से..

शमशेर भालू ने सरकार का आभार व्यक्त किया
22 जनवरी के दिन ठाकुर शमशेरभालू खान “गांधी” ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा,ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाले मोहम्मद व कई विधायकों से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिनांक 19 जनवरी को शिक्षा विभाग ने अपने स्टाफिंग पैटर्न में बदलाव कर किसी भी विद्यालय में संस्कृत,पंजाबी,सिंधी व उर्दू के कक्षा 6 से 8 में 10 छात्रों द्वारा मांग करने पर विषय स्वीकृत करने के आदेश जारी किये।
इस हेतु शमशेरभालू खान व शिक्षा मंत्री ने जयपुर में संयुक्त प्रेसवार्ता की जिस में फतेहपुर विधायक हाकम अली,आदर्श नगर जयपुर रफ़ीक़ खान, विधायक आमीन कागजी व वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सर्वजन हिताय के सिद्धांत पर कार्य करने का आह्वान किया।


Sufi Ki Kalam Se

4 thoughts on “शमशेर भालू ने सरकार का आभार व्यक्त किया

  1. Pingback: Muha med
  2. Pingback: 토렌트 다운
  3. Pingback: nagaqq

Comments are closed.

error: Content is protected !!