शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार से दूसरे दौर की वार्ता में सभी मुद्दों पर बनी सहमति
बीकानेर निदेशालय पर आठ दिन से चल रहा महापड़ाव समाप्त
कोटा /30 मई/ तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण शुरू करने, 50% उप प्रधानाचार्य पद सीधी भर्ती का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखने गैर शैक्षिक कार्यों को शिक्षकों को मुक्त करने के लिए शिक्षा सचिव द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखने तथा शिक्षकों की पदोन्नति तत्काल शुरू करने 6D पर रोक लगाने सहित सात मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का पिछले 8 दिन से निदेशालय बीकानेर पर महापड़ाव चल रहा था। महापड़ाव के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ने सातवें दिन वार्ता के लिए जयपुर बुलाया जिसमे शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ में वार्ता आंशिक सफल रही शिक्षक नेताओं को ठोस आश्वाशन नही मिलने से आंदोलन जारी रखने का फैसला किया मगर आज आठवें दिन महापड़ाव स्थल पर इस बात की जोरदार तैयारी की कि हम इन सारे मुद्दों को लेकर जयपुर पैदल मार्च करेंगे तो सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री बीकानेर पहुंचकर दूसरे दौर की बातचीत शुरू की ।
