18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 का सातवे दिन सभी मैच एक तरफ से सीसवाली के खेले गए । मैच से पूर्व आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूजनीय माताजी हीराबेन के स्वर्गवास और राजस्थान के एक टेनिस बॉल खिलाड़ी अजय का खेल के दौरान मैदान में हृदयघात से मृत्यु होने की संवेदना हेतु सम्पूर्ण ग्राउंड में 2 मिनेट का मौन धारण किया साथ ही श्रद्धांजलि स्वरूप राष्ट्रगान का गायन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आरिफ तिसाया, दिनेश नागर वार्डपंच,हरिराम गोया,रेवडिलाल गोया,पप्पू गोया,महावीर गोचर,मनीष चौधरी,सत्यनारायण मीना,गजेंद्र मीना तिसाया, मेहबूब खान,लोकेश खंडेलवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना से खेलने हेतु बधाई संदेश दिया। आज का जनरल रेफरी अब्दुल सलाम और प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर हिंदुस्थान लाइव 11 चैनल द्वारा कि जा रही है। आज के सातवे दिन का पहला मुक़ाबला हीरो इलेवन सीसवाली और महाँकाल क्लब ईटावा के मध्य खेला गया । हीरो क्लब सीसवाली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फ़ैसला किया ।महाकाल ईटावा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में सीसवाली के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरो क्लब सीसवाली 8 ओवर में 7 विकेट पर 70 रन ही बना सकी और ये मैच महाँकाल ईटावा ने 88 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच हर्ष रहे जिन्होंने 81 रन बनाए।

दिन का दूसरा मैच प्रिंस क्लब सीसवाली और kds क्लब कोटड़ा दीप सिंह के मध्य खेला गया टॉस जीतकर kds क्लब ने बलेबाज़ी का फैसला लिया पहले बलेबाज़ी करते हुए सीसवाली को 117 रन का लक्ष्य दिया ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस क्लब की तरफ से खेलते हुए नई दिल्ली के खिलाड़ी राहुल ने रिकॉर्डतोड़ 24 बॉल पर 111 रन की पारी खेल अपनी टीम को मात्र 5 ओवर में जीत दिला दी। ।मैन ऑफ द मैच राहुल रहे जिन्होंने 24 बॉल पर 111 रन की पारी खेली।




तीसरा मुक़ाबला रामदेव क्लब सीसवाली और सानू चिकन इलेवन छबड़ा के मध्य खेला गया । रामदेव क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया ।रामदेव क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानू इलेवन क्लब छबड़ा के लिए 101 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी शानू इलेवन छबड़ा की टीम संघर्ष करते हुए 8.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 101 रन बना मैच को जीता। मैन ऑफ द मैच रामदेव क्लब के नारायण सिंह रहे जिन्होंने 57 रन बनाकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए वो भले ही टीम को नही जीता सके लेकिन अपने खेल से सभी को बहुत प्रभावित किया। कॉमेंट्री पैनल में मुकेश गोचर,इनायत हुसैन, दीपक कश्यप ,चंद्रप्रकाश सुमन भाया,,शब्बीर गनी ,अब्दुल हमीद जो कश्मीर से आये अंग्रेजी कॉमेंट्री के लिए और स्कोरिंग पैनल में पवन शर्मा ,प्रदीप मीना,फैजल खान ,जगदीश मीना,कलाम खान और निर्णायक मंडल में यूसुफ खान,मनोज रावल,अशोक शर्मा,मोनू मोरवाल,दिनेश मीना ,रफ़ीक़ भाटी,गिरिराज मीना Pet, मानक मीना Pet,महेंद्र प्रताप नागर Petआदि रहें ग्राउंड स्टाफ में सत्येंद्र भाया, प्रमोद सैनी ,कालू पठान,धर्मराज मीना,सलीम शाह,विशाल सुमन,रोहित राठौर ,रामचरण मीना,सादाल अहमद (गप्पी) ,महेंद्र मीना, विजय रेनवाल,विशाल सुमन,मुकुट गोचर,शम्भू, सभी ने पूर्ण सहयोग दिया । प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने सभी का धन्यवाद दिया।








I’ve been troubled for several days with this topic. baccaratsite, But by chance looking at your post solved my problem! I will leave my blog, so when would you like to visit it?