रोमांचक मैचों में सीसवाली ने एक मैच जीता एक ने हारा, बपावर और काचरी ने जीत से खाता खोला

Sufi Ki Kalam Se

रोमांचक मैचों में सीसवाली ने एक मैच जीता एक ने हारा, बपावर और काचरी ने जीत से खाता खोला
18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 का छठा दिन सीसवाली के खिलाड़ियों के लिए कुछ खट्टा मीठा सा रहा, जहा पहले रोमांचक मैच में एनकाउंटर क्लब सीसवाली को हार का मुंह देखना पड़ा वही दिल थाम देने वाले दूसरे रोमांचक मुकाबले में शाह क्लब सीसवाली ने खातोली वारियर्स को सोहेल खान की बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर बाहर का रास्ता दिखाया ।मैच से पूर्व आज के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सत्यनारायण सोनी,कवि राजेन्द्र पंवार,पंचायत समिति सदस्य बनवारी बैरवा,नरेश गोयल,विनय खटीक, महावीर कहार,पुनीत नागर और वार्ड पार्षद नजीरुद्दीन अंसारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना से खेलने हेतु बधाई संदेश दिया। आज का पहला मुक़ाबला एनकाउंटर क्लब सीसवाली और सुभाष क्लब काचरी के मध्य खेला गया । सुभाष क्लब काचरी ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी का फ़ैसला किया । एनकाउंटर क्लब ने अनुशाशन और सधी हुई गेंदबाजी के सामने सुभाष क्लब कचरी की टीम को 133 रन पर रोका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनकाउंटर क्लब सीसवाली राहुल के 72 रन की सहायता से 125 रन ही बना सकी और सुभाष क्लब काचरी इस मैच को 9 रन से जीत गयी। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु गौड़ रहे जिन्होंने अर्धशतक के साथ महत्वपूर्ण 60 रन बनाए और 1महत्वपूर्ण विकेट लिया।

दिन का दूसरा हाईवोल्टेज मुक़ाबला शाह क्लब सीसवाली और खातोली वारियर्स के मध्य खेला गया । शाह क्लब सीसवाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया ।शाह क्लब सीसवाली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खातोली वारियर्स के लिए 146 रन का लक्ष्य सेट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खातोली वारियर्स के सचिन ने लाजवाब 39 बॉल पर 103 रन की पारी खेली और पूरी टीम ने 138 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिल सके और शाह क्लब सीसवाली ने इस मैच को 8 रन से जीता । इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच कमेटी ने लाजवाब खेल प्रदर्शित करने वाले सचिन को प्रदान किया जिन्होंने 39 बाल में 103 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी लिया।

तीसरा मुक़ाबला भूनेंन और बाबा क्लब बपावर के मध्य खेला गया । भूनेंन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फ़ैसला किया ।बाबा क्लब बपावर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भूनेंन के लिए 167 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूनेंन की टीम का संघर्ष कुछ खास नही दिखा और पूरी टीम ने 10 ओवर में 75 रन बना सकी और ये मैच बाबा क्लब बपावर ने इस मैच को 92 रन के बड़े अंतर से जीता । इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच शिवम रहे जिन्होंने 66 रन बनाए और 2 विकेट लिए।जनरल रेफरी अब्दुल सलाम और प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर हिंदुस्थान लाइव 11 चैनल द्वारा कि जा रही है। कॉमेंट्री पैनल में मुकेश गोचर,इनायत हुसैन, दीपक कश्यप ,अब्दुल हमीद जो कश्मीर से आये अंग्रेजी कॉमेंट्री के लिए और स्कोरिंग पैनल में पवन शर्मा ,प्रदीप मीना,फैजल खान ,जगदीश मीना,कलाम खान और निर्णायक मंडल में यूसुफ खान,अशोक शर्मा,मोनू मोरवाल,दिनेश मीना ,रफ़ीक़ भाटी,गिरिराज मीना Pet, मानक मीना Pet,महेंद्र प्रताप नागर Petआदि रहें ग्राउंड स्टाफ में सत्येंद्र भाया, प्रमोद सैनी ,कालू पठान,धर्मराज मीना,सलीम शाह,विशाल सुमन,रोहित राठौर ,रामचरण मीना,सादाल अहमद (गप्पी) ,महेंद्र मीना, विजय रेनवाल,विशाल सुमन,मुकुट गोचर,शम्भू, सभी ने पूर्ण सहयोग दिया । प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने सभी का धन्यवाद दिया।


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “रोमांचक मैचों में सीसवाली ने एक मैच जीता एक ने हारा, बपावर और काचरी ने जीत से खाता खोला

  1. Pingback: agen slot
  2. Pingback: ufabtb
  3. Pingback: crumpets vape
  4. Pingback: bcm ar15 rifles

Comments are closed.

error: Content is protected !!