सीसवाली के वरिष्ठ पत्रकार फिरोज़ खान को बड़ी जिम्मेदारी

Sufi Ki Kalam Se

भोपाल। बारां जिले के सीसवाली निवासी, जाने माने वरिष्ठ पत्रकार फिरोज़ खान को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के राष्ट्रीय संरक्षक , राष्ट्रीय संयोजक की सहमति से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस (मध्यप्रदेश) ने बाराँ राजस्थान निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री फ़िरोज़ खान को आगामी आदेश तक संगठन में राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया है।
इस आशय की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी सादिया बाज़ खान ने दी।
गौरतलब है कि फिरोज़ खान ने 1992 में दैनिक भास्कर समाचार पत्र से आरम्भ की पत्रकारिता। जो दैनिक भास्कर ,राजस्थान पत्रिका सहित अन्य दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान समय में श्री खान हिंदुस्थान समाचार,चम्बल संदेश में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर खान के शुभ चिंतकों ने बधाई संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं प्रदान की है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!