बाबा फूल पीर कमेटी की तरफ से कल होगा क़व्वाली का आयोजन (सीसवाली न्यूज)
बाबा फूल पीर कमेटी की तरफ से कल कस्बे में सूफियाना क़व्वाली का आयोजन किया जाएगा। बाबा फूल पीर कमेटी के अध्यक्ष शाहिद गहलोत की अध्यक्षता में मदरसा अनवारूल उलूम में कमेटी एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें यह फैसला किया गया।
सलीम सहारा से प्राप्त जानकरी के अनुसार 31 मार्च की सुबह मदरसा अनवारूल उलूम में कुरआन ख्वानी का प्रोग्राम रखा गया उसके बाद वहाँ से जुलूस के रूप में फूल पीर दरगाह पहुँच कर चादर पेश की जाएगी। कल रात ही ईशा की नमाज के बाद मदरसा अनवारूल उलूम में एक सूफियाना क़व्वाली का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें नागपुर के कव्वाल निसार जावेद साबरी अपना कलाम पेश करेंगे।

One thought on “बाबा फूल पीर कमेटी की तरफ से कल होगा क़व्वाली का आयोजन (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.