सीसवाली में संघ के कार्यकर्ताओं ने किया छिड़काव
– गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

सीसवाली में संघ के कार्यकर्ताओं ने किया छिड़काव
– गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान


सीसवाली 29 अप्रैल। कस्बे में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या से चिंतित होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ ने इस वैश्विक महामारी के चलते कस्बे में हाइड्रोक्लोराइड घोल का छिड़काव किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रताप चौक बस स्टैंड, मुख्य बाजार, नसीब बाजार, गोल चबूतरा, आदि स्थानों पर छिड़काव किया। पिछले वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा समूचे गांव में सेनेटाइजर सरपंच एम इदरीस खान द्वारा करवाया गया था। मगर इस बार अभी तक जब ग्राम पंचायत द्वारा छिड़काव नही करवाया गया तो यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता ने अपने हाथ मे ली। और बुधवार को संघ के कार्यकर्ताओं ने सुबह से कस्बे के मुख्य बाजारों व मार्गो पर छिड़काव करना शुरू कर दिया। इस जनहित की पहल का सभी ने अच्छा प्रयास बताया। संघ के कुंज बिहारी राठौर ,सुरेश कुमार नागर , शिव प्रसाद खण्डेलवाल, मोरध्वज मीणा, महेंद्र अकेला, रविन्द्र कहार (पत्रकार), लेखराज नागर, ओम पंकज, पुनीत सोनी ,राहुल कोडप, आदि कार्यकर्ता ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “सीसवाली में संघ के कार्यकर्ताओं ने किया छिड़काव
– गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

  1. Pingback: 토렌트 다운

Comments are closed.

error: Content is protected !!