सीसवाली में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव, रमजान से होने के बाद भी सरपँच ने खुद किया छिड़काव
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

कस्बे में सोडियम हाईपोक्लोराइड का किया छिड़काव
रमजान से होने के बाद भी सरपँच ने किया छिड़काव
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 9 मई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आदर्श ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया। पंचायत के सहायक सचिव मनोज लोदवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी होने से चिंता बढ़ती जा रही थी। इसको देखते हुए सरपँच एम इदरीस खान ने छिड़काव करने का निर्णय लिया। रविवार को पंचायत स्टाफ व वार्ड पंचो के साथ छिड़काव किया। युवा सरपँच एम इदरीस खान ने रमज़ान से होते हुए भी स्वयं ही कस्बे के गल्ली मोहल्ले, बाजारों, प्रताप चौक बस स्टैंड पर छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कस्बे मै सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव करना जरूरी था। गत वर्ष भी समूचे कस्बे में किया था छिड़काव। उनके साथ उप सरपंच लोकेश बैरवा सहित अन्य वार्ड पंच भी थे।


Sufi Ki Kalam Se

7 thoughts on “सीसवाली में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव, रमजान से होने के बाद भी सरपँच ने खुद किया छिड़काव
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

  1. Pingback: website
  2. Pingback: ks lumina pod
  3. Pingback: sex tour 15

Comments are closed.

error: Content is protected !!