अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक और बाइक सवार को उतारा मौत के घाट (सीसवाली न्यूज़ ) घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत
परिजनों ने आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी की मांग को लेकर लगाया जाम
आर्थिक सहायता के रूप में 7 लाख की राशि दी उसके बाद ही माने परिजन
फ़िरोज़ खान
सीसवाली।सीसवाली-तिसाया रोड़ पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार के टक्कर मार दी जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।ट्रेक्टर ट्रॉली रेत भरकर सीसवाली से तिसाया मार्ग चल रहे सरकारी कार्य पर जा रही थी।बाइक सवार गिरिराज बैरवा(55) कालुपुरा तिसाया की और से बाइक से आ रहा था।ट्रेक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया।वही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक महेंद्र गोचर व ट्रैक्टर ट्रॉली तथा मोटरसाइकिल को थाने में खड़ा करवा दिया है।चालक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते है परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।और मृतक के परिजनो ने सीसवाली अंता रोड़ पर अस्पताल के सामने रास्ता रोकर धरना देकर बैठ गए है।मृतक की पत्नी संतोष बैरवा ने 50 लाख व नोकरी की मांग की है।मृतक के तीन बच्चे है।जिसमे एक दिव्यांग लड़का है व दो लड़कियां है।मृतक चाय की दुकान लगाकर परिवार का गुजारा करता था।मोके पर डिप्टी तरुणकांत सोमनी अंता,नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज सीसवाली, थानाधिकारी उत्तम सिंह,केलवाड़ा थानाधिकारी राजपाल सिंह को स्पेशल तौर से इस मामले में बुलाया गया था।इन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर समझाइस की।पुलिस व प्रशासन तथा सरपंच एम इदरीस खान और परिजनों के बीच समझौता वार्ता चली।मृतक की पत्नी ने 50 लाख व एक सरकारी नोकरी की मांग रखी।ग्राम पंचायत सरपंच एम इदरीस खान व कांग्रेस नेता हरीश खण्डेलवाल ने परिजनों से वार्ता कर उनको 7 लाख रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी गयी। जिसमे 6 लाख 50 हजार कांग्रेस जनसहयोग से तथा 50 हजार पुलिस जनसहयोग से दी गयी।और हरसंभव मदद का अस्वाशन दिया।उसके बाद परिजनों ने जाम हटाया।पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुर्पद किया।परिजनों द्वारा मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया।
2 thoughts on “अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक और बाइक सवार को उतारा मौत के घाट (सीसवाली न्यूज़ ) घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत (फ़िरोज़ खान न्यूज़)”
Comments are closed.