सुभाष स्कूल एवं स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित (सीसवाली न्यूज़ )

Sufi Ki Kalam Se

23 जनवरी । (सीसवाली न्यूज़ ) सुभाष स्कूल सीसवाली और स्पोर्ट्स कमेटी सीसवाली द्वारा 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया |

विद्यालय निदेशक राधेश्याम नागर ने बताया कि प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन उपखंड अधिकारी रजत विजय वर्गीय थाना प्रभारी उत्तम सिंह व पवन मोहबिया , सोसायटी महिला मोटिवेटर विमलेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीसवाली में दर्शको उत्साह देखकर उपखण्ड अधिकारी विजय ने स्पोर्ट्स कमेटी की प्रशंसा की प्रातः 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतियोगिता चलती रही । प्रतियोगिता में अब्दुल सलाम पी ई टीं , भगवती प्रसाद गौतम , यूसुफ खान पी ई टीं ने निर्णायक मुकेश गोचर साहिल गर्ग अशोक शर्मा प्रदीप मीणा ने स्कोरिंग , रामचरण मीना , गिरिराज मीणा , पवन शर्मा , आकाश सुमन , रफीक भाटी , , सलीम शाह , लवलेश गौचर , सतेंद्र भाया , लोकेश गोचर महावीर राठौर , दिनेश राठौर , सत्येंद्र दाधीच भारत झाँगिड़ विकास कहार आदि ने प्रतियोगिता में दिनभर सेवाएं दी | प्रत्तियोगिता के दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । फाइनल मैच देवली और सांगोद के मध्य दूधिया रोशनी में खेला गया जिसमे देवली विजेता और सांगोद उपविजेता रही दोनों टीमों को नकद राशि और प्रत्येक खिलाडी को आकर्षक पुरुष्कार देकर सम्मानित किया |


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!