उमराह पर जा रहे मोलाना आज़ाद मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष शेख बहादुर का इस्तक़बाल किया
मक्का मदीना पर उमराह के लिए जा रहे मोलाना आज़ाद मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष वा समाज सेवी शेख बहादुर का यूथ काँग्रेस सेवादल की टीम ने फूल माला पहनाकर व मुँह मीठा कर उनका निजी आवास शेख टापरी पर इस्तकबाल कर देश में प्रदेश में आपसी भाई-चारे, सौहार्द, अमन चैन,आदि के लिए दुआओं का ज़िक्र किया ,और उनके आसान सफर के लिए दुआएं की ,इस दोरान यूथ काँग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष शाहिद इकबाल भाटी ,नगर अध्यक्ष कलाम खान,कुलदीप भुलाहेडि,डॉ वसीम शाह,कंपाउंडर परवेज खान,जुगल पांचाल,डॉ सलीस अहमद,दबीर अंसारी,पंकज मेहता,शाकिब शाह,लोकेश कुमार,हीतेश योगी,शादाब खान,वाजिद अली,आदि सदस्य मौजूद रहे।
24 thoughts on “उमराह पर जा रहे मोलाना आज़ाद मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष शेख बहादुर का इस्तक़बाल किया (बारां न्यूज)”
Comments are closed.