सोनू अंसारी देंगे विधवाओं और यतीम बच्चों को निशुल्क ई मित्र सेवायें (सीसवाली न्यूज)
सीसवाली कस्बे के युवा दुकानदार, अर्श ई मित्र सेवा केंद्र के मालिक सोनू अंसारी ने एक नयी पहल शुरू करने का फैसला किया है। सोनू अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक अक्टूबर 2022 से कस्बे की समस्त विधवा महिलाओ एंव यतीम गरीब बच्चों को हमारे ई मित्र पर समस्त प्रकार की सेवायें बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। यहां तक कि ई मित्र की तरफ से कटे गए टोकन की राशि भी अर्श ई मित्र की तरफ से निशुल्क रहेगी।
15 thoughts on “सोनू अंसारी देंगे विधवाओं और यतीम बच्चों को निशुल्क ई मित्र सेवायें (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.