सुभाष स्कूल में मनाई विवेकानंद जयन्ती (सीसवाली न्यूज़)
सुभाष स्कूल के निदेशक राधेश्याम नागर ने बताया की स्थानीय विद्यालय में आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयन्ती मनाई गई।जिसकी शुरुआत माँ सरस्वती की वन्दना के साथ कर अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया,बाद में शिक्षकों द्वारा विवेकानंद की जीवन शैली और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बालकों को संबोधित किया।विद्यालय के कई बालको ने भी इनके जीवन प्रक्रिया के बारे में बताया।साथ ही विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता कृष्णगोविंद शर्मा को उनकी पहली काव्य लेखनी “बिटिया की विदाई”प्रकाशित होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में शिवप्रसाद मीणा(प्रधानाचार्य) चंद्रप्रकाश सुमन,राजेन्द्र कहार, कुन्दन नागर, फैजल खान,रामकल्याण नागर, राधेश्याम सुमन,लक्ष्मीचंद रेनवाल तथा सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
10 thoughts on “सुभाष स्कूल में मनाई विवेकानंद जयन्ती (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.