वार्षिकोत्सव संपन्न
बाड़मेर न्यूज ( गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह)

Sufi Ki Kalam Se

वार्षिकोत्सव संपन्न
पाटौदी,बाड़मेर गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदी का वार्षिकोत्सव पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। मेहता हिंदूमल बच्छराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन, और विद्यालय का वार्षिकोत्सव तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आज पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत की अध्यक्षता और शिक्षा विभाग सन्दर्भ व्यक्ति नारायण राम के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया। और इसके बाद में मेहमानों का स्वागत पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत और परिचय तथा उसके बाद विदाई लेने वाले 12वीं कक्षा के छात्रों का श्रीफल देकर विदाई की औपचारिक रस्म की गई ।समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ममता जोगेंद्र प्रजापत ने बोलते हुए कहा शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जिस में से हर क्षेत्रकी प्रतिभा निकलती है। शिक्षा के बिना कोई भी क्षेत्र पूर्ण नहीं होता मुझे यहां आकर जो अपनापन मिला है वह हमेशा याद रहेगा। और इस विद्यालय के लिए जो सेवा का मौका मिला तो मैं करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल अनिल जीनगर ने भी संबोधित किया। और पूर्व विद्यार्थियों के साथ में अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जिस विद्यालय में मै पढ़ा,उस विद्यालय से मेरा आज भी लगाव है इसी प्रकार से यह विद्यालय आपका है और हमेशा आपका रहेगा इस विद्यालय से जुड़ाव रखें और जो कमियां आपके वक्त में इस विद्यालय में थी उस कमियों को अब आपको ही पूरा करना है। जो सपने आपने देखे थे वह सपने आपके बच्चे और आपके छोटे भाई पूरा करेंगे। इसलिए इस विद्यालय से हमेशा संपर्क रखें, विद्यालय को आवश्यकता हो उन कमियों पूरी करे । आप इस विद्यालय को दान करें ताकि विद्यालय हमेशा आगे बढ़ता जाए और आने वाले कल में यहां से निकलने वाले साथी विद्यालय का, अपने गांव का और अपने जिले का नाम रोशन करें। और अच्छे पदों पर जाए ।कार्यक्रम में तशरीफ लाए सभी मेहमानों का साफा और माला से बहू मान किया गया। तथा तमाम व्यवस्थाओं को स्थानीय विद्यालय के कार्यरत अध्यापको व छात्रों द्वारा अंजाम दिया। सभी आगंतुकों का आभार प्रकट स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह उपाध्याय ने किया वही कार्यक्रम का संचालन किसनाराम जयपाल द्वारा किया गया ।इस दौरान पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर चीलानाड़ी पूर्व सरपंच जोगेंद्र प्रजापत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (कन्या )के कार्यवाहक प्रिंसिपल सवाई सिंह, सी बी ईओ ऑफिस से गोवर्धन सिंह विश्नोई, मिश्रीमल आचार्य, पूर्व विद्यार्थी व ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीमल प्रजापत, बंसीलाल चांदोरा, दलाराम गढ़वीर ,गज्जाराम, लूणाराम जीनगर ,ज्वाला प्रसाद मीणा, वरिष्ठ अध्यापक त्रिलोक दान, पीटीआई धीरेंद्र सिंह, मदनलाल जीनगर, गीता जीनगर,संजय वीर सिंह, सत्यप्रकाश, बसंत सैनी, शंकर लाल सोनी, हनुमान प्रजापत, ओम प्रकाश सोनी सहित कई पूर्व विद्यार्थी अभिभावक गण और स्कूल के समस्त स्टॉप गण और विद्यार्थी मौजूद रहे।

गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!