वींकऐड कफ्यु का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

वींकऐड कफ्यु का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
सीसवाली 1 मई। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जहाँ राज्य सरकार की ओर से शनिवार एवं रविवार को पुर्ण रुप से वींकऐड कफ्यु घोषित किया गया । इस क्रम में कस्बे की पुलिस प्रशासन के साथ में बाजारों में लुका छिपी का खेल चलता रहा ।जैसे ही कोई पुलिसक्रमी या पुलिस प्रशासन की गाड़ी आती तो दुकानदार इधर उधर भाग जाते या कई पर छिपे जाते थे पुलिसक्रमी या पुलिस प्रशासन की गाड़ी के जाने के बाद में फीर से आकर बैठ जाते थे जबकि कस्बे के अन्दर (गली मौहल्लै) की दुकान खुली होने पर भी पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।
साथ में पुलिस प्रशासन के द्वारा कस्बे वासियों से अपील कर रहे थे कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले अतिआवश्यक काम होने पर मास्क लगा कर ही घरों से बाहर निकले एंव वेबजह शहर के चौराहे, बाजारों में घुमने वाले वाहन चालकों के पुलिस प्रशासन के द्वारा चालान भी काटे जा रहे थे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!