अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी का जलसा संपन्न (बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी का जलसा संपन्न (बारां न्यूज)
अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां की जानिब से कल रात 1नवंबर 2021 को हजरत मुहम्मद( सल्ल०)की जीवनी पर एक जल्सा रखा गया प्रोग्राम कन्वीनर मौलाना मुहम्मद अख्तर नदवी क़ासमी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया की माहे रबीउल अव्वल जिस की 12 तारीख को सरकारे दो आलम दुनिया में तशरीफ लाए इसलिए हर साल पूरा महीना दुनिया भर के मुसलमान अपनी अकीदत पैश करने के लिए सीरत के जल्सो का एहतमाम करते है ! कल रात 8:30 बजे रुपया बीड़ी चौक तालाब पाड़ा में रखे गये जलसे में कोटा से तशरीफ लाए हुए ऑल इण्डिया इमाम्स कॉन्सिल राजस्थान के सेक्रेटरी जनरल जनाब अता उर रहमान साहब ने अपने खिताब में फरमाया की हुजूर ने जहां हमे दीन व ईमान दिया जहां रोजा और नमाज़ दी वही हमे हमारी हिफाजत की जिम्मेदारी भी दी गई है हम किसी को छेड़ते नही है लेकिन अगर कोई हमे छेड़ता है तो फिर हम उसे छोड़ते नही है उनसे पहले मौलाना इम्तियाज ने अपने खिताब में नमाज़ और दावत व तबलीग पर जोर दिया आखिर में प्रोग्राम की सदारत फरमा रहे एहतशाम उद्दीन सिद्दीकी साहब ने सदारती खिताब फरमाया जिसमे कोम में इत्तेहाद पर जोर दिया शहर काज़ी मांगरोल जनाब मुबशशीर अली साहब की दुआ पर प्रोग्राम का इख्तिताम हुआ बीच बीच में मौलाना अख्तर नदवी हुजूर की जीवनी पर रोशनी डालते रहे जिसमे हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वालो को बुरे अंजाम से आगाह करना और हर उम्मती को हुजूर की अजमत पर मर मिटने का अज्म शामिल था वही उन्होंने ये भी कहा की हजरत मुहम्मद(सल्ल०) तमाम इंसानियत के लिए रहमत बना कर भेजे गए है आप (सल्ल०) ने सारी दुनिया को तहजीब और तमद्दुन से आगाह किया समस्त इंसानों को बराबर करार दिया मजलूमों और कमजोरो को उनका हक दिया लड़कियों को जिंदा रहने ही नही बल्कि तालीम हासिल करने कारोबार करने और बाप के मरने के बाद उसकी संपत्ति में हक देने का हुक्म दिया इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने हिस्सा लिया।


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी का जलसा संपन्न (बारां न्यूज)

  1. Pingback: ufabtb
  2. Pingback: cz guns usa store
  3. Pingback: this
  4. Pingback: 1688upx.com
  5. Pingback: grandpashabet
  6. Pingback: 68kub
  7. Pingback: bacon999

Comments are closed.

error: Content is protected !!