जद्दार की धुआंधार पारी से अंता सेमी फाइनल में
एन्काउंटर के गुस्से का शिकार हुई बुढादीत

Sufi Ki Kalam Se

जद्दार की धुआंधार पारी से अंता सेमी फाइनल में
एन्काउंटर के गुस्से का शिकार हुई बुढादीत
कल छह टीमों में होगी सेमीफाइनल की लड़ाई

प्रतियोगिता में बारिश के बाद दूसरे राउंड के मैच शुरू हुए जिनमे दूसरे दिन एनकाउंटर सीसवाली, अंता और पलायथा ने मैच जीते

सीसवाली कस्बे के महासतियों के बाग मे चल रही 17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में एक से बढ़कर एक मैच हो रहे है ।दर्शको का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शको से स्टेडियम लगभग खचाखच भरा हुआ रहता है।
आज का पहला मैच एनकाउंटर क्लब सीसवाली और सूर्यदेव क्लब बुढादीत के बीच खेला गया। बुढादीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 10 विकेट पर मात्र 75 रन पर सिमट गई और लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनकाउंटर क्लब ने आसानी से बुढादीत का शिकार कर लिया। एनकाउंटर क्लब ने सर्फ 8 ओवर मे 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच प्रकाश रहे जिन्होंने 11 रन बनाए और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच प्रकाश


दूसरा मैच प्रतियोगिता के पहला क्वार्टर फाइनल मैच के रूप में खेला गया, जो अंता स्पोर्ट्स और ऑफिसियल क्लब मोरपा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोरपा टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 9 विकेट पर 103 रन बनाए जिसके जवाब मे अंता स्पोर्ट्स ने 1 रन पर 2 विकेट खोने के बाद अनुभवी जद्दार और ताहिर की साझेदारी की मदद से 9 वे ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की ।
मैन ऑफ द मैच जद्दार ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों 10 छक्कों की मदद 65 रन बनाकर नाबाद रहे। जद्दार ने एक बार फिर से अपनी तूफानी पारी दिखा दर्शकों का दिल जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच जद्दार


तीसरा मैच प्रिंस क्लब सीसवाली और पलायथा स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस क्लब ने 11 ओवर मे 10 विकेट पर 102 रन बनाए जिसके जवाब मे पलायथा टीम ने सिर्फ 9 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान 103 रन बना जीत दर्ज की ।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच शाहरुख रहे जिन्होंने 26 रन के साथ 2 महत्वपूर्ण कैच लिए ।

मैन ऑफ द मैच शाहरुख


17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राधेश्याम नागर,अब्दुल सलाम जनरल रेफरी, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया की 17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के
अतिथि के रूप में भगवती प्रसाद गौतम,रमेश नागर, प्रह्लाद जी मीना ,धनराज जी अध्यापक,राजेन्द्र यादव, तोलाराम मीना,हनीफ जी अध्यापक,कलाम भाई, श्यामसुंदर वैष्णव अध्यापक,राधेश्याम मीना,पीयूष खंडेलवाल,शिव प्रसाद पॉटर ,राजेन्द्र बैरवा,पोखरराम, किशन चौधरी , रोहित नागर,प्रवीण कासलीवाल रहे।सभी अतिथियों का स्वागत कर मैच की शुरूआत कि गई । मोनू बना कैंपर की तरफ से पूरी प्रतियोगिता के दौरान पेयजल की निः शुल्क व्यवस्था की गई जिसके चलते कमेटी ने इनका आभार व्यक्त किया । मैच के पश्चात विजेता ,उपविजेता और मैन ऑफ दी सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण अध्यक्ष साहब और जनरल रेफरी साहब द्वारा किया गया।

विजेता ,उपविजेता और मैन ऑफ दी सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण


आज के मैच का आंखों देखा हाल इनायत हुसैन, चंद्रप्रकाश सुमन ,मुकेश गोचर,मेहबूब खान ने सुनाया ।निर्णायक दल के रूप में निरंजन मीना,दिनेश मीना, अशोक शर्मा,यूसुफ खान,महेन्द्र प्रताप नागर,बाउंसर के रूप में धर्मराज मीना,स्कोरिंग का भार प्रदीप मीना (PET),जगदीश मीना ,फैज़ल खान ,सोहैल खान ने निभाया। मैदान व्यवस्था सत्येंद्र भाया,मनन मीना गोलू राठौर, रितिक सिंघल ,मुकुट गुंजल,विशाल सुमन ,दीपू राठौर,आशु गोचर ,कालू कुरेशी, शानू कुरेशी, शेरू मंसूरी, सैफू सैफ अली खान प्रमुख रहे।
कल होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच –

  1. पहला मैच-हनी स्पोर्ट्स मांगरोल बनाम यंग स्टार सीसवाली प्रातः 9:00 बजे
  2. दूसरा मैच – एनकाउंटर सीसवाली बनाम महांकाल क्लब इटावा 11:30 बजे
  3. तीसरा मैच – आदर्श क्लब बडौद बनाम पलायथा स्पोर्ट्स दोपहर 2:00 बजे
एक हाथ से कैच लेने वाले दर्शक को तालिब सर्विस सेंटर की तरफ़ से नकद पुरूस्कार
लगातार 3 छक्कों पर कोटा प्लाइवुड की तरफ से नकद पुरूस्कार


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “जद्दार की धुआंधार पारी से अंता सेमी फाइनल में
एन्काउंटर के गुस्से का शिकार हुई बुढादीत

  1. Pingback: sleep music
  2. Pingback: superkaya88
  3. Pingback: Best AI Porn
  4. Pingback: arduino

Comments are closed.

error: Content is protected !!