30 गांवो के सहरिया जनजाति के युवाओ का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट ब्लॉगर फ़िरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

30 गांवो के सहरिया जनजाति के युवाओ का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 29 फरवरी। शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र के 30 सहरिया जनजाति के युवाओ का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। सहरिया जनजाति के किशोर व किशोरियों तथा महिला व पुरुषों को जागरूक करने के लिए संकल्प सोसाइटी द्वारा एस बी आई लाइफ के सहयोग से वित्तिय साक्षरता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शाहाबाद व किशनगंज के 30 गांवो में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सहरिया जनजाति के किशोर व किशोरियों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण मामोनी में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन सामाजिक कार्यकर्ता ममता जेटली व मंजू शर्मा जयपुर तथा संकल्प के एडवाइजर उमेश शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता रमेशचंद्र सेन व चंद्रशेखर भार्गव द्वारा बचत खाता,बैंक बीसी,स्वास्थ्य बीमा,दुर्घटना/वाहन बीमा,सामान्य बीमा,,किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम, फोन पे,गूगल पे,योनो,आवर्ती खाता,सावधि खाता,मूलभूत संकल्पनाएँ, बीमा निवेश, सेवानिवृत्त और निवर्ती वेतन,धोखा अटकाव एवं परिवेदना के बारे में 30 सहरिया जनजाति के किशोर व किशोरियो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत गीत व परिचय से की गयी।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “30 गांवो के सहरिया जनजाति के युवाओ का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट ब्लॉगर फ़िरोज़ खान

  1. Pingback: Full Report
  2. Pingback: penis enlargement
  3. Pingback: check here
  4. Pingback: car detailing

Comments are closed.

error: Content is protected !!