चांणदा में वार्षिक उत्सव संपन्न (इटावा न्यूज़ )

Sufi Ki Kalam Se

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चांणदा में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान व आठवीं के विद्यार्थी की विदाई का कार्यक्रम आयोजन किया गया
वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि चांणदा के वार्ड पंच श्री रमेश जी बैरवा अध्यक्षता CBEO इटावा आनंदी लाल जी मीणा व विशिष्ट अतिथि PEEO गणेशगंज प्रतिनिधि हंसराज जी वर्मा समानपुरा पी ई ईओ साहब सुरेश जी रावत , UCEO इटावा रामनारायण जी मीणा ,नन्दबिहारी जी मीणा वरिष्ठ अध्यापक गणेशगंज आदि ने की |
वार्षिक उत्सव में भामाशाह के रूप में अंकित मीणा ,बृजमोहन मीणा, रोशन मीणा वरिष्ठ अध्यापक चाणदा, ओम प्रकाश जी मीणा केशवपुरा ,चतुर्भुज जी मीणा झाड़ोल ,राम कैलाश जी केशवपुरा, हरिमोहन जी गोणदी, जुगल जी गणेशगंज, परमानंद मीणा फतेहपुर का स्वागत सत्कार किया गया|
कार्यक्रम का संचालन चांणदा विद्यालय के अध्यापक जोधराज मीणा के द्वारा किया गया बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत शिवराज जी मीणा, मोहम्मद शरीफ व अनुभा शर्मा के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे CBEO साहबआनंदीलाल जी ने स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया व शिक्षकों के द्वारा दिसंबर में स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम की भी प्रशंसा की | मुख्य अतिथि रमेश जी बैरवा ने स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों के काम की सराहना की |
ओम जी मीणा के द्वारा बच्चों को शानदार प्रस्तुति की प्रशंसा की व कार्यक्रम की तारीफ की |
व्याख्याता हंसराज जी वर्मा के द्वारा स्थानीय विद्यालय को पी ई ई ओ क्षेत्र का सबसे बेहतरीन स्कूल बताया गया |
स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने आठवीं के विद्यार्थियों की विदाई की और सभी शिक्षको ने यह घोषणा की कि जिस भी विद्यार्थी के ए प्लस ग्रेड आएगी उनको शाला परिवार की तरफ से हर बच्चे को ₹5000 का पुरस्कार दिया जाएगा |
अंत में शाला प्रधानाध्यापिका गायत्री बरुआ द्वारा सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया |

णदा में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान व आठवीं के विद्यार्थी की विदाई का कार्यक्रम आयोजन किया गया
वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि चांणदा के वार्ड पंच श्री रमेश जी बैरवा अध्यक्षता CBEO इटावा आनंदी लाल जी मीणा व विशिष्ट अतिथि PEEO गणेशगंज प्रतिनिधि हंसराज जी वर्मा समानपुरा पी ई ईओ साहब सुरेश जी रावत , UCEO इटावा रामनारायण जी मीणा ,नन्दबिहारी जी मीणा वरिष्ठ अध्यापक गणेशगंज आदि ने की |
वार्षिक उत्सव में भामाशाह के रूप में अंकित मीणा ,बृजमोहन मीणा, रोशन मीणा वरिष्ठ अध्यापक चाणदा, ओम प्रकाश जी मीणा केशवपुरा ,चतुर्भुज जी मीणा झाड़ोल ,राम कैलाश जी केशवपुरा, हरिमोहन जी गोणदी, जुगल जी गणेशगंज, परमानंद मीणा फतेहपुर का स्वागत सत्कार किया गया|
कार्यक्रम का संचालन चांणदा विद्यालय के अध्यापक जोधराज मीणा के द्वारा किया गया बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत शिवराज जी मीणा, मोहम्मद शरीफ व अनुभा शर्मा के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे CBEO साहबआनंदीलाल जी ने स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया व शिक्षकों के द्वारा दिसंबर में स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम की भी प्रशंसा की | मुख्य अतिथि रमेश जी बैरवा ने स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों के काम की सराहना की |
ओम जी मीणा के द्वारा बच्चों को शानदार प्रस्तुति की प्रशंसा की व कार्यक्रम की तारीफ की |
व्याख्याता हंसराज जी वर्मा के द्वारा स्थानीय विद्यालय को पी ई ई ओ क्षेत्र का सबसे बेहतरीन स्कूल बताया गया |
स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने आठवीं के विद्यार्थियों की विदाई की और सभी शिक्षको ने यह घोषणा की कि जिस भी विद्यार्थी के ए प्लस ग्रेड आएगी उनको शाला परिवार की तरफ से हर बच्चे को ₹5000 का पुरस्कार दिया जाएगा |
अंत में शाला प्रधानाध्यापिका गायत्री बरुआ द्वारा सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया |


Sufi Ki Kalam Se

8 thoughts on “चांणदा में वार्षिक उत्सव संपन्न (इटावा न्यूज़ )

  1. Pingback: study music
  2. Pingback: buy viagra online
  3. Pingback: โคมไฟ

Comments are closed.

error: Content is protected !!