ध्वनि प्रदूषण से पढ़ाई बाधित, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर

Sufi Ki Kalam Se

ध्वनि प्रदूषण से पढ़ाई बाधित
फ़िरोज़ खान


सीसवाली 16 फरवरी। कस्बे में इन दिनों हो रहे ध्वनि प्रदूषण से स्कूली छात्र व छात्राएं परेसान हो रहे है। कस्बे के नागरिकों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है। कस्बे के नागरिकों ने बताया कि कस्बे में ध्वनि प्रदूषण की समस्या विकराल रूप ले चुकी है । इस पर अंकुश लगना चाहिए।
लगभग 10 महीने बाद स्कूल खुले है बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है। इन तीन महीनों में बोर्ड कक्षाओं की तैयारियां करनी है और रीट समेत कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी सर पर है। जिनकी तेयारी में लाखों बेरोज़गार दिन रात एक किये हुए है।
शादियों के सीजन में यह समस्या सबसे ज्यादा हो जाती है सुप्रीम कोर्ट ने भी रात 10 बजे से 4 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंद लगाया हुआ है ।लेकिन हमारे चारों तरफ रात रात भर कभी शादी के नाम पर कभी बर्थडे पार्टी , इवेंट के नाम पर कभी कव्वाली ,मिलाद शरीफ , रामायण, जागरण के नाम पर लोगों को जबरदस्ती रात भर जगाया जाता है, जो लोग दिन भर कड़ी मेहनत करके खून पसीना बहाकर अपने घर मे रात को आराम कर रहे होतें है। या तो शासन और प्रशासन को इसका पता नही या इनकी मूक सहमति है।

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर


Sufi Ki Kalam Se

28 thoughts on “ध्वनि प्रदूषण से पढ़ाई बाधित, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर

  1. Pingback: luk666
  2. Pingback: Diyala Univer
  3. Pingback: this content
  4. Pingback: UK89Bet
  5. Pingback: ขอ อย
  6. Pingback: superpg1688
  7. Pingback: molly36
  8. Pingback: MelBet APK

Comments are closed.

error: Content is protected !!