गेस्ट पॉएट डा. नश्तर बदायूँनी की शानदार ग़ज़ल

Sufi Ki Kalam Se

गेस्ट कॉलम में आज पढ़िए हिन्दुस्तान के जाने माने शायर और प्रोफेसर डा. नश्तर बदायूँनी साहब की शानदार ग़ज़ल

– डा. नश्तर बदायूँनी

बूढ़ी आँखों में ख़्वाब अब भी है
जैसे वो आस पास अब भी है!

छोड़ कर जा चुका है वो परदेस,
फिर भी अपनों से खास अब भी है।

ज़ाहरी तौर पर ये लगता है,
उसका चेहरा उदास अब भी है।
छीन कर ले गया सुकूं कोई,

शोर तो आस पास अब भी है!!
उसका घर आज जल गया नश्तर,
रहज़नों का निवास अब भी है!!

– डा. नश्तर बदायूँनी

1 – नश्तर – संजीदा 2- रहजन – लुटेरे


Sufi Ki Kalam Se

3 thoughts on “गेस्ट पॉएट डा. नश्तर बदायूँनी की शानदार ग़ज़ल

  1. Pingback: peaceful music
  2. Pingback: calm music
  3. Pingback: smooth jazz

Comments are closed.

error: Content is protected !!